Random Video

India-China LAC Tension: Ladakh में HAL के देसी LCH लड़ाकू Helicopter का जलवा | वनइंडिया हिंदी

2020-09-24 655 Dailymotion

India-made helicopters are fully geared to support troops deployed at forward posts through the winter season in Ladakh, with two new types of choppers also proving their worth during recent flights at the high altitude cold desert.

भारतीय वायु सेना के बेड़े में अटैक हेलीकॉप्टरों की कोई कमी नहीं है. पिछले दिनों ही अमेरिका निर्मित 22 अपाचे AH-64E हेलीकॉप्टर भारत को मिले थे, जिसका 3 अरब का सौदा 2015 में हुआ था. इसके अलावा अमेरिका से ही भारत 17 चिनूक हेलीकॉप्टर भी खरीद चुका है. दुनिया में सबसे ज़्यादा एडवांस्ड लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे को माना जाता है. एलसीएच का विशेष निर्माण ऊंची-ऊंची चोटियों पर युद्ध लड़ने के लिहाज से ही किया गया है। सेना को कारगिल युद्ध के समय इसका अभाव काफी खटका था। इसीलिए सेना के अनुभव के आधार पर एलसीएच पर काम करना शुरू किया गया और अब ये आर्मी और एयरफोर्स के लिए महत्वपूर्ण ऐसेट हैं.

#IndiaChinaTension #LCHHelicopter #ChineseArmyBase #OneindiaHindi